अपर कलेक्टर सहित चपरासी को रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार
संवाददाता सुनील यादव
कटनी जिले के कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अपर कलेक्टर रामानुज टोप्पो के बाबू दिनेश खरे सहित चपरासी गणेशन पिल्लई को जमीन मामले में अपील खारिज करने के एवज 5 हज़ार की रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जबलपुर लोकायुक्त दिलीप झारवड़े ने बताया की बरही निवासी रोहाणी प्रसाद पटेल ने लोकयुक्त में शिकायत की थी की उसने अपने पत्नी के नाम एक जमीन खरीदी थी लेकिन दूसरे पक्ष द्वारा विवाद किया गया और यह मामला एडीएम कोर्ट में चल रहा था इस मामले को एडीएम कोर्ट में खत्म करने के एवज में कटनी जिले के कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अपर कलेक्टर के बाबू दिनेश खरे ने बरही निवासी रोहाणी प्रसाद पटेल से 10 हज़ार की मांग की थी और 7 हजार में मामला तय हुआ और पहले रोहाणी ने अपर कलेक्टर के बाबू दिनेश खरे को 2 हजार रुपए पहले ही दे चुके थे और इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में कर दी जिसके बाद आज जबलपुर लोकयुक्त की टीम ने एडीएम के बाबू दिनेश खरे और चपरासी गणेशन पिल्लई को 5 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट कर पूरे मामले की जांच में जुट गए है।