scn news indiaकटनी

युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

  • रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,
  • तीन लोगों ने शराब पीने के बाद हुए विवाद में चाकू मार कर ली थी जान।

कटनी। रंगनाथ थाना क्षेत्र के गड्ढा टोला में ईट भट्टे के पास एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है हत्या के पहले सभी ने शराब पी थी शराब पीने के दौरान हुए तात्कालिक विवाद के बाद एक युवक पर चाकू से हमला किया गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि रंगनाथ क्षेत्र के गड्ढा टोला के पास 6 फरवरी को अरविंद वंशकार नामक युवक मृत अवस्था में मिला था मृतक के शरीर में धारदार हथियार से चोट के निशान मिलने पर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज किया गया मृतक युवक की पहचान रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी अरविंद पिता विजय वंशकार के रूप में की गई थी इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है साइबर सेल की मदद से टावर लोकेशन के आधार पर तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने घटना को अंजाम देने की बात भी कबूल कर ली है पुलिस ने 3 युवकों को हत्या के मामले में आरोपी बनाया है पकड़े गए युवकों में शिबू ज्वाला और टिल्लू बताए जा रहे हैं मृतक के परिजन आज एसपी कार्यालय पहुंचे थे और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग उनके द्वारा की गई है