नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन और विकास यात्रा की बैठक लेने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा
संवाददाता सुनील यादव
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की जो अभी केंद्र सरकार के द्वारा बजट पेश किया गया है यह बजट पीएम नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में तेजी से आकार ले रहे आत्मनिर्भर भारत की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि यह बजट हर नागरिक और अर्थव्यवस्था के नये क्षेत्रों की पूरा करने वाला बजट है। उन्होंने दूर दृष्टिपूर्ण बजट प्रस्तुत करने के लिये केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बजट भविष्य की डिजिटल इकोनॉमी के लिये स्पष्ट सोच के साथ उठाया गया सुविचारित कदम है। यह बजट में हर नागरिक और हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह केन्द्र और राज्यों को एक सूत्र में पिरोने वाला बजट है। करदाताओं और नौकरी पेशा लोगों को अपेक्षा अनुरूप राहत मिली है। उन्होंने कहा कि राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये देने का प्रावधान स्वागत योग्य है।
Vo 01- प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह भी बताया की बताया कि 5 फरवरी रविदास जयंती से पूरे प्रदेश में 20 फरवरी तक विकास यात्राएं निकाली जाएंगी। 25 तक भी कार्यक्रम बढ़ सकता है। इस दौरान सभी मंत्री जिलों का दौरा करेंगे। अधिकारियों को भी यात्रा के संबंध में जानकारी दी गई है। यात्रा के दौरान हितग्राहियों को हितलाभ दिया जाएग। हितग्राहियों से चर्चा और संवाद भी किया जाएगा और समाज के सभी वर्गों को यात्रा में जोड़ा जाएगा। स्वीकृत किए गए कार्यों का शिलान्यास होगा, पूर्ण हुए कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान मंत्री जिला नहीं ब्लॉक स्तर पर प्रवास करेंगे। सेवा के कार्य भी इस बीच प्रारंभ किए जाएंगे।पार्टी आने वाले समय में साधारण कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी करेगी।
बाइट – जगदीश देवड़ा प्रभारी मंत्री।