भोपाल वासियों को शिवानी दीदी बताएंगी जीवन का उद्देश्य
मनोहर
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता बी के शिवानी दीदी 4 फरवरी को ब्लेसिंग हाउस, सहस्त्रबाहु नगर, होशंगाबाद रोड भोपाल मे जीवन का उद्देश्य विषय पर टॉक शो पर व्याख्यान देंगी | कार्यक्रम प्रातः 10 से 11 बजे तक रहेगा |
अवेकनिंग विद ब्रह्माकुमारी’ (Awakening With Brahma Kumaris) से की शुरुआत : साल 2007 शिवानी का टीवी प्रोग्राम ‘अवेकनिंग विद ब्रह्माकुमारी’ (Awakening With Brahma Kumaris) की शुरुआत हुई। जीवन-दर्शन और अध्यात्म पर आधारित यह प्रोग्राम बहुत ही लोकप्रिय है, इस प्रोग्राम के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन में बदलाव आया है।
ब्रह्मा कुमारी शिवानी द्वारा टीवी पर प्रसारित टीवी सीरिज हिंदी और अंग्रेजी भाषा में जो कि कुछ इस तरह है:
-विजडम ऑफ़ दीदी जानकी
-डिप्रेशन
-राजयोग मेडिटेशन
-लाइफ स्किल्स
ब्रह्माकुमारी शिवानी के अवार्ड और उपलब्धियां :
वर्तमान में सिस्टर शिवानी कई सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं। सिस्टर शिवानी के कार्यों को हमेशा सराहा गया है। अपने नेक कार्यों की बदौलत उन्हें साल 2014 में अध्यात्मिक चेतना को सशक्त करने के लिए वुमेन ऑफ़ द डिकेड अचीवर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा साल 2019 में नारी शक्ति अवार्ड से भी नवाज़ा गया है।
सिस्टर शिवानी की मुख्य किताबें
-मेरा सुख किसके हाथ (Mera Sukh Kiske Hath)
-असीम आनंद की ओर (Aseem Anand Ki Aur)
-हैप्पीनेस अनलिमिटेड (Happiness Unlimited)
अनेक देशों तक फैला है प्रभाव : – बी के शिवानी दीदी का प्रभाव सम्पूर्ण विश्व मे फैला हुआ है | विश्व के अनेकों देशों मे दीदी के प्रवचन आयोजित होते रहते हैं | जीवन प्रबंध विषयों पर उन्हे महारत प्राप्त है | जीवन के हर क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का वे सहज रीति से समाधान देने में सक्षम हैं |