भूमि पूजन संपन्न

Scn news india

ओमकार पटेल ,
बिछिया जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत झिगराघाट में जन जन के चहेते विधायक नारायण सिंह पट्टा के द्वारा किया गया खेरमाई मंच का भूमि पूजन एवं सुनी गई जन-जन की समस्याएं।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारायण सिंह पट्टा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शकुना उईके, जिला सदस्य रामप्यारी झारिया, जनपद सदस्य मेवा लाल धुर्वे , जनपद सदस्य परमानंद चौधरी अंजनिया, जिला महामंत्री कविंद्र पटेल, सरपंच शिशुपाल सिरशाम, उप सरपंच बालकृष्ण पटेल, उप सरपंच प्रकाश बरकड़े बोकर, रामराज पटेल, तारेन्द पटेल, रोजगार सहायक रंजीत पटेल, रामकिशोर पटेल, योगेश चौरसिया, सेवानिवृत्त शिक्षक दिलीप झारिया, पंचगण एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे, साथ ही सभी आए हुए गणमान्य नागरिकों को सरपंच के द्वारा श्रीफल एवं साल देकर किया गया सम्मानित।