ग्राम उरदानी के टमस नदी पर झूला बनाने के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपए मिलने के बाद भी नहीं बना झूला

Scn news india

कामता तिवारी की रिपोर्ट

अमदरा-ग्राम पंचायत धनेड़ी खुर्द के उरदानी गांव की टमस नदी पर झूला बनाने के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपए करीब दो साल पहले स्वीकृत हुआ था मगर आज तक झूला नहीं बन सका, सूचना अधिकार के तहत रोहणी प्रसाद सोनी ने जानकारी मांगी पंचायत सचिव से तो पंचायत सचिव ने जानकारी दी कि राशि न पूजने के कारण झूला नहीं बनाया गया पूर्व सरपंच द्वारा राशि निकाल ली जाती है और पुनःपूर्व सरपंच द्वारा राशि समायोजित की जा चुकी होती है,मगर किस तारीख को समायोजित कराई गई इसका उल्लेख नहीं दे पाए पंचायत सचिव।