श्रेष्ठ विद्यार्थी की जीवन शैली के संबंध में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से आई छात्राओं किया जागरूक

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी मे देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से आई छात्राओं द्वारा समस्त जिलों में स्कूल कॉलेजों में श्रेष्ठ विद्यार्थी की जीवन शैली के संबंध में कुमारी सपना, कुमारी मुस्कान, कुमारी गर्विता, के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र छात्राओं के बीच में श्री टैगोर जी प्रिंसिपल महोदय के माध्यम से रखे गए।

कार्यक्रम में एक्यूप्रेशर चिकित्सा आदर्श पत्रकारिता के संबंध में बच्चे बच्चों को जानकारी देकर सनातन संस्कृति के महत्वपूर्ण सूत्रों के माध्यम से निरोग जीवन नशा मुक्त जीवन अपने अपने माता-पिता से तंबाकू बीड़ी सिगरेट गुटका आदि छुड़ाने के उपाय बतला कर गायत्री महामंत्र को आंतरिक प्रसुप्त शक्तियों को जागृत करने का मंत्र बता कर तथा मृदुभाषी प्रणाम जैसी परंपरा के लाभ बतला कर तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय को एक अनोखा विश्वविद्यालय बतला कर जिसमें जीवन जीने की कला सिखाने का शिक्षा के साथ-साथ में विद्या रूपी सद्गुण धारण कराए जाने का महत्व बताया।

 

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य जी श्री टैगोर साहब शिक्षक शिक्षिकाएं गायत्री परिवार ट्रस्ट मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी जी आर पांसे ट्रस्टी श्री योगेश साहू जी करण तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय की कुमारी मुस्कान रघुवंशी कुमारी सपना एवं कुमारी गर्विता बहने उपस्थित थी।