मुख्यमंत्री ने किया एलान – दिल्ली के नए मध्यप्रदेश भवन में रुकने इन्हे मिलेगी सुविधा

Scn news india

मनोहर

बीती शाम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 150 करोड़ की लागत से बनाए गए मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन किया।वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  ऐलान किया है की  मध्यप्रदेश से सिविल सर्विसेज की परीक्षा देने वाले और गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए दिल्ली जाने वाले  लोग दिल्ली में बने नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन में ठहर सकेंगे।

इस दौरान सीएम ने पूजा-पाठ करा रहे पंडित जी के साथ खुद भी मंत्रोच्चार किया। 5 स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस ये भवन 5,889 वर्ग मीटर क्षेत्र (1.2 एकड़) में फैला है।

मध्यप्रदेश भवन आगामी 30 से 40 साल की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है। नए भवन में प्रदेश की संस्कृति, परंपराएं, जीवन मूल्य, आस्थाएं, महापुरुषों के जीवन, प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य समेत सांची, खजुराहो, मांडू, उज्जैन, ओंकारेश्वर, अमरकंटक, ओरछा, सहित महत्वपूर्ण स्थलों की छटा भी दिखाई दे रही है।