जमीन नामांतरण करने का मामला – झूठी शिकायत से आहत बेटी ने कलेक्टर को बताई पीड़ा

झूठी शिकायत से आहत बेटी ने कलेक्टर को बताई पीड़ा
चोपना क्षेत्र में पिता को मृत बताकर जमीन नामांतरण करने का मामला
बेटी ने कहा- मेरे पास पिता की एक भी इंच जमीन नहीं है, ना ही मृत बताया।
शासन से प्रदत्त 5 एकड़ जमीन पर आज भी काबिज है पिता
बैतूल। बीते मंगलवार को जनसुनवाई में फर्जी तरीके से भूमि नामांतरण करने का मामला सामने आया था। लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी ही सगी बेटी के खिलाफ तहसील के अधिकारियों से सांठगांठ कर उसे मृत बताकर भूमि का नामांतरण करने का आरोप लगाया था। इस मामले में गुरुवार को शिकायतकर्ता रतिकांत मंडल की बेटी ममता पति निखिल राय ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को सौंपे आवेदन में इस आरोप को खारिज किया है। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास पिता की एक इंच भी जमीन नहीं है ना ही उन्होंने अपने पिता को मृत बताया है। उन्होंने कहा कि इस बेबुनियाद आरोप से वे बेहद आहत है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिथुन विश्वास ने रुपयों के चक्कर में पिता को बहला-फुसलाकर झूठी शिकायत करवाई है। जबकि उनके पिता रतिकांत मंडल के पास शासन से प्रदत्त 5 एकड़ भूमि जिसका खसरा नंबर 17, 32, 116, 141 कुल मिलाकर 5 एकड़ से कुछ अधिक जमीन रतिकांत के हिस्से में है, जिसमें वह आज दिनांक तक काबिज है। ममता ने बताया कि उन्होंने रतिकांत मंडल को मृत बताकर इस प्रकार का कोई अनर्गल और गैर कानूनी कृत्य नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वैमनस्यता व द्वेष रखते हुए शासन को गुमराह करने व बदनाम करने की नियत से उनकी झूठी शिकायत की गई है।
— सालीवाड़ा में पदस्थ शिक्षक पर लगाए आरोप–
ममता का कहना है कि शासन से प्रदत 5 एकड 135 डिसमिल भूमि रतिकांत पिछले 60 वर्षों से अपनी पूरी भूमि पर आज दिनांक तक काबिज है। चोपना निवासी दिलीप पिता विराट मंडल जो ग्राम सालीवाड़ा में शासकीय शिक्षक है जिसने मेरी भूमि व कुछ शासकीय भूमि पर कब्जा किया हुआ है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा की गई है, उसी शिकायत को वापस लेने के लिये दबाव बनाया गया और मिथुन विश्वास ने दिलीप मंडल से केवल रुपयों के चक्कर में दलाली करते हुए मेरे पिता को बहला फुसला कर मेरे ही खिलाफ शिकायत करवा दी जो पूर्णतः झूठी है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि इस मामले में उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।