अडाणी ग्रुप पर संसद में जमकर हंगामा, अडानी ने FPO रद्द किया

Scn news india

मनोहर

गौतम अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर आज  संसद में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने अडाणी ग्रुप के वित्तीय लेनदेन की जांच संसदीय पैनल (JPC) या सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से कराने की मांग की। इस मुद्दे पर हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा को कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  बताया जा रहा है कि RBI ने भी सभी बैंकों से अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) को दिए कर्ज की जानकारी मांगी है।

वहीं, शेयर मार्केट पर भी बड़ी खबर है। अडाणी ग्रुप के शेयर्स में 10% तक की गिरावट देखी गई है। जिसके बाद   बुधवार देर रात अडाणी ग्रुप ने 20 हजार करोड़ रुपए के फुली सबस्क्राइब्ड FPO को रद्द कर इन्वेस्टर्स का पैसा लौटाने की बात कही थी। बुधवार को अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 26.70% गिरकर 2179.75 पर बंद हुआ था। इस गिरावट को ही FPO वापस लेने की वजह माना जा रहा है।