इंडोर स्टेडियम मण्डला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स

Scn news india

अमित चौरसिया 

खेलो इंडिया के गेम्स भारत के 20 राज्यो में हों रहे है इसी तारमत्म्य में मध्यप्रदेश के 8 जिलों में खेलो इंडिया के तहत गेम्स हो रहे है ।इसी तारतम्य में मण्डला जिले को गतका (पंजाब)और थांगता(मणिपुर)के दो गेम्स की मेजबानी मिली है।
आज सुबह 10 बजे से इंडोर स्टेडियम में पंजाब का मशहूर गेम्स गतका की शुरुआत हुई।

गतका गेम्स की शुरुआत में पंजाब के खिलाड़ियों ने खूबसूरत डेमो देकर सभी का दिल जीत लिया।वही जानकारी अनुसार बतादें मंडला के इंडोर स्टेडियम में गतका गेम्स खेलने के लिए 20 राज्यो से करीब 128 खुलाड़ी पहुँचे है गतका गेम्स 2 फरवरी से 4 फरवरी शाम 5 बजे तक चलेगें।

वही गेम्स की शुरुआत में गतका ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी बलविंदर सिंह, पूर्व राज्य सभा सांसद संपतिया उइके सहित तमाम राजनीतिक हस्तियां व अधिकारी मौजूद रहे है। वही प्रसासन की वेवस्था पर
बलविन्दर सिंह जनरल सेकेट्री गतका ऑफ इंडिया को शिकायत रही ।परन्तु आयोजन बड़ा है जिस पर उन्होंने सन्तोष जताया।