गटका गेम्स के जनरल सेक्रेटरी ने व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
खेलो इंडिया गेम्स के तहत मंडला जिले को दो गेम्स की मेजबानी मिली है जिसकी शुरुआत कल से इनडोर स्टेडियम में होने जारही है। जिसकी व्यवस्थाओं के लिए सरकार खेल विभाग को भरपूर पैसा दिया है लेकिन जिला खेल अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था नही कर पाए है।
जिसके चलते गटका गेम्स ऑफ इंडिया के जरनल सेकेट्री बलजिंदर सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा यहाँ देखिए इवेट बड़ा है और यह एक रिमोट एरिया है थोड़ी बहुत दिक्कतें आरही है जिसके बारे में मैने डीएसओ और प्रशासनिक अधिकारियों को बता दिया शाम तक ठीक हो जाएगी।
बलविंदर सिंह- जनरल सेक्रेटरी गटका गेम्स ऑफ इंडिया
अब सवाल यह उठता है कि जिन गेम्स और जिन खिलाड़ियों के लिए सरकार इतने पैसे खर्च कर रही है और उन्ही खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी या अन्य जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था नही करा पा रहें तो ऐसी स्थिति में खिलाडी कैसे खेल पाएंगे।
रवींद्र ठाकुर जिला खेल अधिकारी मंडला