ढाबे में मिली ढाबा संचालक युवक की अधजली लाश -मामला संदिग्ध
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी – थाना सारनी क्षेत्र में ढाबे में अधजली युवक की लाश मिलने से नगर में सनसनी फ़ैल गई। मृतक युवक ढाबे का संचालक बताया जा रहा है। जिसकी पहचान पुलिस ने मिलन ढाबा संचालक शैलेंद्र साकरे के रूप में की है।
घटना नगर पालिका क्षेत्र सारनी के व्यवसायिक क्षेत्र बगडोना की है। जहाँ छतरपुर रोड पर स्थित मिलन ढाबे के एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में अधजला शव मिला है।
सूचना पर सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच हेतु फॉरेंसिक टीम भी मुख्यालय बैतूल से बागडोना मिलन ढाबा पहुंची।
जानकारिनुसार मृतक साकरे ने ढाबा संचालन हेतु समीर मसीद को दिया था। जब सुबह समीर ढाबे पर पंहुचे तो कमरे में से धुंआ उठता दिखाई दिया। पास जा कर देखा तो शैलेंद्र साकरे जली हुई हालत में पड़ा था था। जिस पर उन्होंने पुलिस को सुचना दी।
संचय हत्या या आत्महत्या
पुलिस को शव जिन परिस्थियों में मिला है। वह संदिग्ध है। हालांकि अभी जांच जारी है लेकिन प्रथम दृष्टया मामला कुछ और ही नजर आता है। जो जांच के बाद साफ़ हो जायेगा। पुलिस मामले से से जुटे साक्ष्यों की तलाश में जुट गई है।