लोकयुक्त पुलिस ने सचिव और उपसरपंच को किया गिरफ्तार

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने ढीमरखेड़ा तहसील के बरोदा पंचायत के सचिव और उप सरपंच को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सचिव का नाम बृजेश गौतम तथा उपसरपंच का नाम कुलदीप तिवारी है।

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया की आवेदक गया प्रसाद लोधी ग्राम बरोदा थाना उमरिया पान तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी से प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि के भुगतान एवं मजदूरी की राशि दिलवाने के एवज में ₹20000 रिश्वत मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई।

आज शाम पान उमरिया के स्टेट बैंक तिराहा में आरोपी बृजेश गौतम सचिव ग्राम पंचायत बरोदा जिला कटनी तथा उसके साथ सह आरोपी कुलदीप तिवारी उपसरपंच ग्राम बरोदा जिला कटनी ने जैसे ही फरियादी से ₹ 20,000/- लिए इन दोनों को लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा। आवेदक के प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि के भुगतान एवं मजदूरी की राशि दिलवाने के एवज में इन दोनों ने ₹20000 रिश्वत की मांग की थी जिसे लेते हुए आज सचिव तथा उपसरपंच को पकड़ा गया ।

बाइट। उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े