बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग बाल-बाल बची आरक्षक की जान

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी। रंगनाथ थाना अंतर्गत झर्रा टिकुरिया में देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच छीना झपटी का मामला प्रकाश में आया है इस दौरान एक बदमाश ने आरक्षक पर कट्टे से फायर कर दिया लेकिन आरक्षक ने हिम्मत दिखाते हुए कट्टे की दिशा जमीन की ओर कर दी जिससे फायर होने के बाद भी गोली उसे नहीं लगी बल्कि फर्श में जा धंसी थी इस तरह आरक्षक ने अपने साथ अन्य पुलिसकर्मियों को सुरक्षित किया पुलिस के अनुसार जबलपुर से इनपुट मिलने पर एसपी सुनील कुमार जैन ने छिपे हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम को भेजा था पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा है जानकारी के अनुसार किराए के कमरे को ठिकाना बनाकर कई दिनों से फरार आरोपी यहां रह रहे थे जिसमें आकाश गिरवर 37 वर्ष निवासी गौर थाना बरेला और उसका साथी जीत चतुर्वेदी 24 वर्ष निवासी सुजी मोहल्ला गोहलपुर यहां पर सीमा कोरी के मकान में किराए से रहते थे।

 

जिसमें से जीत धारा 307 और विस्फोटक अधिनियम में फरारी काट रहा था जानकारी मिलने पर साइबर सेल प्रशांत विश्वकर्मा सत्येंद्र सिंह थाना पुलिस कोतवाली पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंचे दोनों उस कमरे के अंदर ही रह रहे थे सबसे पहले जीत चतुर्वेदी को पुलिस ने दबोच लिया जिसके पास से एक देशी पिस्टल मिली है जैसे ही टीम आकाश की तरफ बढ़ी आकाश ने कट्टा निकालते हुए आरक्षक के ऊपर तान दिया साइबर सेल के आरक्षक पप्रशांत विश्वकर्मा ने मौके को भाप लिया और उसने आरोपी के हाथ पर झपट्टा मारते हुए कट्टे की दिशा फर्ज की तरफ कर दी जिससे आरक्षक की जान बाल बाल बची। शहर के अंदर इस घटना के बाद क्षेत्र में गहमागहमी की स्थिति दिखाई दी लोग दहशत में दिखाई दिए स्थानीय लोगों का कहना था कि सही समय पर पुलिस को जानकारी लग गई अन्यथा दोनों अपराधी किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते थे।