scn news indiaबैतूल

विकास खंड स्तरीय एफ. एल .एन . रिफ्रेशर प्रशिक्षण का शुभारंभ

Scn news india

धनराज साहू तहसील ब्यूरों

भैंसदेही – राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार तथा जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार विकास खंड के कक्षा पहली एवं दूसरी को पढ़ाने वाले प्राथमिक शिक्षकों का विकास खंड स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ .एल.एन) रिफ्रेशर प्रशिक्षण 2023 के प्रथम चरण का शुभारंभ बालक प्राथमिक शाला चिचोलीढाना,भैंसदेही में मंगलवार को सुबह 9.30 बजे विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक श्री बीआर नरवरे द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया,पश्चात मां सरस्वती वन्दना से प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की।

इस अवसर पर बीआरसी बी. आर .नरवरे ने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ( एफ एल एन) प्रशिक्षण कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों की बुनियादी स्तर को मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी है ।इसलिए सभी शिक्षक पुरे मनोयोग से समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करे,ताकि उसका लाभ सभी बच्चो को मिले । बी ए सी श्रीराम भुस्कुटे ने बताया की यह प्रशिक्षण विकास खंड के कक्षा पहली एवं दूसरी पढ़ाने वाले सभी प्राथमिक शिक्षको के लिए तीन चरणों में हिंदी,गणित एवं अंग्रेजी विषय के लिए आयोजित किया जा रहा हैं ।

जिसका प्रथम चरण 04/02/2023 तक प्रतिदिन सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित होगा।इस अवसर पर बी ए सी श्रीराम भुस्कुटे,राजकुमार चढ़ोकार ,मास्टर ट्रेनर्स श्री बी आर मालवीय,सुनील बोडखे,जगदीश अंबुलकर,श्रीमती संगीता सोनी,अरुणा महाले,दीपा भूमरकर,जितेंद्र देशमुख,संजय कुमार सूर्यवंशी,विजय कुमार पवार,शाकिर सिद्धकी विजय कुमार पटैया सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।