5 लाख के गांजे के साथ अंतराज्यीय तस्कर महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

  • मंडला पुलिस ने 5 लाख के गांजे के साथ
  • अंतराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार
  • एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

मंडला जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा मंडला-डिंडोरी मार्ग पर दो वाहनों से लगभग 5.05 लाख रुपये कीमत का 50.50 किग्रा गांजा जप्त किया गया है। मोहगांव पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में एक महिला सहित तीन आरोपियों राहुल (24) पिता संगम पांडे, पुष्पा (36) पति घनश्याम राठौर एवं मनोज कुमार (30) पिता हीरा लाल सेन सभी निवासी तहसील पेंड्रा जिला गोरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा बताया गया है कि सोमवार शाम को मुखबिर की सूचना के आधार पर मंडला-डिंडोरी मार्ग पर स्टॉपर लगा कर छत्तीसगढ़ पासिंग के बुलेरो क्रमांक सीजे 10 एजेड 0562 एवं ट्रिबेर कार क्रमांक सीजे 10 बीई 5878 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर बुलेरो से 6 पैकेट एवं ट्रिबेर से 4 पैकेट गांजा कुल 10 पैकेटों में कुल मात्रा 50.50 किग्रा पायी गई, जिसकी अनुमानित कीमत 5.05 लाख है। पुलिस द्वारा गांजा एवं वाहनों को जप्त करते हुए दोनों वाहनों में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश किया है।

उक्त कार्यवाही में मोहगांव थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक जगदीश पन्द्रो, बुध सिंह चीचाम, कुंवर बिसेन, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक मुन्ना पटले, नरेश देशमुख, इन्द्र सिंह, मोहन कुडापे, माखन वरकड़े, राजेंद्र सिंह मरावी, आरक्षक भावप्रकाश, उमेश मसराम, सुचित्रा आर्मो, सीता मेहरा एवं चालक रेवा मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गजेन्द्र सिंह कवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला