बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बडोरा इलाके में गोली चलने की घटना

Scn news india

राजेश साबले तहसील ब्यूरो बैतूल 

रविवार की देर रात बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बडोरा इलाके में गोली चलने की घटना सामने आई है। सूचना मिलने पर बैतूल बाजार पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बैतूलबाजार थाने में पदस्थ एएसआई जगदीश रैकवार ने बताया कि सोनू मासोदकर ने थाने में लिखित आवेदन दिया है कि रविवार की रात उनके ऊपर फायर किया गया। इसको लेकर पुलिस की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जहां पर तीन खाली खोखे मिले हैं जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फायर किसने किए इसकी जांच की जा रही है।

युवकों ने आ कर किया विवाद |
पीड़ित सोनू ने बताया कि 14 फरवरी को एक कार्यक्रम किया जा रहा है उसकी तैयारी को लेकर साथियों के साथ बैठक चल रही थी। इसी दौरान कुछ युवक आए और उन्होंने वाद विवाद किया और इसके बाद फायर कर दिए। पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज कराई है।