हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर बलदेव कारवाही की जद में – इको जांच वाली मशीन जब्त

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र माधवशाह हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर बलदेव सिंह द्वारा एमपीएमसी में बिना रजिस्टेशन के इको की जांच करने की शिकायत पर जिले के मुख्य जिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियो ने माधवशाह हॉस्पिटल में दबिश देते हुए प्रारंभिक रूप में हॉस्पिटल में रखी इको जांच वाली मशीन को जब्त कर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

जिला अस्पताल  के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप मुड़िया ने बताया की उनके पास कल उन्हे शिकायत मिली थी की माधवशाह हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर बलदेव सिंह द्वारा एमपीएमसी में बिना रजिस्टेशन के इको की जांच कर रहा है और इसकी जांच करने के लिए कलेक्टर की परमिशन भी ली जाती है, जिस शिकायत के बाद जिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियो ने माधवशाह हॉस्पिटल में दबिश देते हुए प्रारंभिक रूप में हॉस्पिटल में रखी इको जांच वाली मशीन को जब्त कर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।