हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर बलदेव कारवाही की जद में – इको जांच वाली मशीन जब्त
संवाददाता सुनील यादव
कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र माधवशाह हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर बलदेव सिंह द्वारा एमपीएमसी में बिना रजिस्टेशन के इको की जांच करने की शिकायत पर जिले के मुख्य जिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियो ने माधवशाह हॉस्पिटल में दबिश देते हुए प्रारंभिक रूप में हॉस्पिटल में रखी इको जांच वाली मशीन को जब्त कर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
जिला अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप मुड़िया ने बताया की उनके पास कल उन्हे शिकायत मिली थी की माधवशाह हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर बलदेव सिंह द्वारा एमपीएमसी में बिना रजिस्टेशन के इको की जांच कर रहा है और इसकी जांच करने के लिए कलेक्टर की परमिशन भी ली जाती है, जिस शिकायत के बाद जिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियो ने माधवशाह हॉस्पिटल में दबिश देते हुए प्रारंभिक रूप में हॉस्पिटल में रखी इको जांच वाली मशीन को जब्त कर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।