इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

Scn news india

मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी मात्रा में हिमपात और मैदानी राज्यों में राजस्थान पंजाब हरियाणा एनसीआर दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज़ गति से हवाएं और गरज चमक के साथ बारिश और एक दो स्थानों ओलावृष्टि दर्ज हुई आने वाले दिनों में एक बार फिर से कोहरा छाया रहने की संभावनाएं बन रही है।

वही मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मंगलवार को ग्वालियर-चंबल के सभी जिलों में हल्की बारिश होगी। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना और भिंड भीग जाएंगे। विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी बारिश की संभावना है।