आयुष विभाग में सार्थक एप से उपस्थित दर्ज कराने के आदेश का विरोध हुआ तेज
अमित चौरसिया
गत दिवस मध्यप्रदेश राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ की प्रान्तीय कार्य कारिणी की साधारण सभा की बृहत व महत्वपूर्ण बैठक भोपाल में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा उपस्थित रहे ।इस बैठक में प्रदेश के लगभग हर जिले से आयुष चिकित्सक भारी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। लेकिन बैठक में मुख्य चर्चा सार्थक एप से उपस्थित दर्ज कराये जाने के विभागीय आदेश पर हुई। उपस्थित समस्त चिकित्सकों ने एक मत से सार्थक एप की उपयोगिता को अव्यवहारिक,कार्य में बाधक व भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाला बताते हुए इसका उपयोग करने में असमर्थता ब्यक्त की।मुख्य अतिथि रमेशचन्द्र शर्मा जी ने इस सार्थक एप आदेश को निरस्त कराने का आश्वासन देते हुए इसे असम्मानजनक बताया।विशिष्ट अतिथि अशोक शर्मा ने भी इस एप को अनुपयोगी बताते हुए इस आदेश को निरस्त कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।संघ के संरक्षक डाॅ कैलाश पवार व अद्ध्यक्ष रामप्रताप राजपूत ने अपने उद्बबोधन में कहा कि संचालनालय के अधिकारी आयुक्त आयुष को सही सलाह न देकर एप लागू कराकर चिकित्सको व कर्मचारियों का शोषण करने की योजना से कार्य कर रहे हैं। डाॅ पवार ने कहा कि आयुक्त आयुष को संघ पदाधिकारियों से शीघ्र चर्चा कर समस्या का समुचित समाधान करना चाहिये।संघ बगैर एप का प्रयोग किये चिकित्सक व कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु समाधान देकर इस विवाद को समाप्त कराने हेतु तैयार है।