अब मनचलों की खेर नहीं –थाना प्रभारी बलवंतसिंह यादव अपराधियों में हड़कंप
अनिल सिंह तोमर
दो मजनुओं को 30/1 /2023 को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई
उद्योग क्षेत्र मालनपुर में पूर्व से बढ़ते हुए अपराधियों को कम करने के लिए 24 घंटे तत्पर रहने के लिए चार्ज संभालते ही गुंडों अपराधियों की धरपकड़ जारी है दो मजनुओं को जेल की कार्रवाई कर जेल भेज दिया है थाना प्रभारी एसआई बलवंत सिंह यादव थाने की कमान अभी कुछ दिन पूर्व ही संभाला है लोगों ने शिकायत की क्षेत्र में 10-15 नवयुवकों मजनुओं की टोली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या शाला के इर्द-गिर्द कुछ शरारती युवक लड़कियों के इर्द गिर्द घूम कर उन्हें परेशान करने की शिकायतें की थाना प्रभारी ने तत्काल शिकायत को संज्ञान में लिया और छात्रों को परेशान करने वाले मजनुओं की धरपकड़ के लिए जवान लगा दिए दो मजनुओं को 30/1 /2023 को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की जिसमें राज चौहान पुत्र अमोल सिंह चौहान निशू विश्वकर्मा पुत्र रामअवतार गौड को पकड़ा शेष लड़के भाग गए थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पहले कुछ भी रहा हो जब तक मैं थाना प्रभारी हूं यह सब चाहे गुंडे हो फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले स्कूल छात्रों को परेशान वाले मजनुओं आदि हो अपराधी हमसे बचेंगे नहीं चाहे मैं रहूं या नहीं ज्ञात रहे पूर्व थाना प्रभारी बीवी करकरे को भी शिकायतें की गई थी परंतु उन्होंने इस तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जबकि क्षेत्र में पुलिस का भय ही नहीं था अपराधियों को खुली छूट दे रखी थी यादव के चार्ज संभालते ही फैक्ट्री परिश्रम से चोरी करने वालों को अभी मय लोडिंग गाड़ी अपराधियों को पकड़ा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में धरपकड़ अभियान से क्षेत्र में गुंडे जुआरी चोरों एवं मजनुओं में हड़कंप मचा हुआ है