सोनाघाटी के पारधी पुनर्वास क्षेत्र में हो रहा कच्ची शराब का गोरखधंधा

Scn news india

सूर्यदीप त्रिवेदी 

प्रशासन ने 96 परिवारों को आवंटित किए थे पट्टे, 15 परिवारों का अवैध कब्जा
पारधी समाज के प्रमुख आलस्या पारधी ने कलेक्टर से नामजद की शिकायत

बैतूल। प्रशासन ने जिन पारधियों को पुनर्वास के उद्देश्य से पट्टे वितरित किए थे, आज वही पुनर्वास क्षेत्र अवैध गतिविधियों का गढ़ बन चुका है। जहां कच्ची शराब का गोरखधंधा जमकर फल फूल रहा है। पारधी कैंप में हो रही अवैध गतिविधि की शिकायत सोमवार को पारधी समाज के प्रमुख आलस्या पारधी ने कलेक्टर से की है।उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सोनाघाटी में 96 पारधियों के पुनर्वास के लिये पट्टे आवंटित किए गए जिसमें वर्तमान में लगभग 15 परिवार बस गये है, लेकिन वे कच्ची शराब बनाने के लिये अन्य पारधियों के नाम आवंटित पट्टे पर कब्जा जमाये हुये है जहां वे प्रतिदिन पांच से सात सौ लीटर कच्ची शराब बनाकर बैतूल शहर में सप्लाई कर रहे है, जिसकी शिकायत होने पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रहीं हैं।
— फर्जी किन्नर बनकर ट्रेनों में कर रहे वसूली —
आलस्या पारधी ने शिकायत आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया कि सोनाघाटी में रह रहे पारधियों की महिलाएं किन्नर का रूप लेकर ट्रेनों में अवैध वसूली कर रही है। इन फर्जी किन्नरों द्वारा ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से अवैध वसूली की जा रही है। आभूषणो की चोरी करते है, इससे बैतूल के सभी पारधी समाज की बदनामी हो रही है। यहां खास बात यह है कि इन फर्जी किन्नरो को जीआरपी द्वारा पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है जिससे उनके हौसले बुलंद है। कुछ पारधियों द्वारा भीख मांगने का काम भी किया जा रहा है। पढ़ाई लिखाई छुड़वाकर बच्चों को भीख मांगना सिखा रहे हैं। इस विषय पर शासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। शिकायत करने वालों में पारधी समुदाय के विलास, संगीता, सोनिया अनिल, सविता, लक्ष्मी, तुलसी सहित अन्य शामिल है।
— इन पर लगाए आरोप–
आलस्या पारधी ने गोलू पिता प्रभाकर पारधी, पवन पिता जल्मी पारधी, कमल्या पिता जल्मी, किशन पिता भगवतराव, रामकिशन पिता भगवतराव, रघुनाथ भगवतराव, सज्जन पिता किशोरी की झोपड़ी में कच्ची महुआ शराब उतारने का आरोप लगाया है।