बिछिया खेलो इंडिया यूथ गेम्स हुआ सम्पन्न
ओमकार पटेल
ग्राम पंचायत मेढाताल में पंचायत स्तर पर समस्त स्कूल व ग्रामीणों को कबड्डी, खो खो, जलेबी दोड़, महिला कबड्डी का आयोजन किया गया एवं प्रथम, दृतीय, तृतीय स्थान पर आने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष संजय कुशराम जी, जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर कमलेश तेकाम जी, जनपद सदस्य रागिनी परतें जिनका सचिव संजय चक्रवर्ती जी के द्वारा किया गया भव्य स्वागत साथ ही स्कूल बच्चों को बांटे गए चॉकलेट इस आयोजन में सरपंच श्रीमती श्यामकली मार्को, रोजगार सहायक प्रीति झारिया, सचिव संजय चक्रवर्ती, व समस्त स्कूल स्टॉप छात्र-छात्राएं भारी मात्रा में उपस्थित रहे ग्राम पंचायत मेढाताल का सराहनीय योगदान रहा।