scn news indiaमंडला

जटिल समस्याओं के निराकरण एवं पेसा एक्ट के बारे में किया जागरूक

Scn news india

ओमकार पटेल 

बिछिया -ग्रामपंचायत चंगरिया पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ संजय कुशराम उपाध्यक्ष इंजीनीयर कमलेशतेकाम जी जनपद सदस्य श्रीमती रागनी परते जी सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष और ग्राम पंचायत औरई सरपंच अजय कुशराम जी ग्राम पंचायत चंगरिया सरपंच दसरू लाल मार्को जी ग्रामपंचायत के ग्रामवासियों की समस्याओं से रूबरू हुए वही पेसा एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया और जटिल समस्याओं का निराकरण के संबंध में ग्राम वासियों के साथ अपना विचारों को साझा किए और ग्राम विकास में सर्वोपरि भूमिका ग्राम वासियों की होगी यह सुनिश्चित करना होगा ।और जिस तरह से पलायन क्षेत्र से हो रहा है जिसके बारे में भी विचारों को साझा किया गया तत्कालिक पानी की व्यवस्था कैसे मुहैया हो इस पर भी चर्चा की गई वही फॉरेस्ट विभाग से आए कर्मचारियों के साथ निस्तार पत्रक के बारे में जानकारी ली गई एवं ग्राम वासियों के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।

जिसमें गोंडी चित्रकार उपसरपंच ग्राम पंचायत चंगरिया से उत्तम परते जी के द्वारा अतिथियों को गोंडीचित्र कला वा कपड़े में प्रिंट किया गया रूमाल सप्रेम भेंट दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा इस कला को निखारने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही गई वही पारंपरिक खेती पर विशेष प्रकाश डालते हुए ग्रामीण जनों को कूदो कुटकी के उपज की महत्वता समझा और कृषि में हम अपने क्षेत्र में जैविक खेती पर फोकस करें और आगामी भविष्य में हमारे बच्चों को कृषि संकाय से बेहतर उपलब्धता हासिल कर पाएंगे जिसके लिए औरैई में कृषि फार्म का 100 एकड़ भूमि है जिस पर हम एक अच्छा प्रयास कर पाएंगे ।जिला पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा पेसा एक्ट को स्वयं को समझना ज्यादा जरूरी है और हमारी अहम भूमिका होगी इसको जमीनी स्तर पर फलीभूत करने के लिए ।वही ग्राम खरपरिया में स्कूल भवन के मरम्मत के लिए हर संभव मदद करने की बात कही जिससे कि हमारे ग्रामीण अंचल में बच्चों को बैठने की समुचित व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की बात कही गई ।वही जनपद सदस्य श्रीमती रागनी परते जी के द्वारा क्षेत्र की की समस्याओं को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जी के समक्ष बिंदुवार प्रस्तुत किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के ग्रामवासी उपस्थित रहे।