मंडला – बाघिन डी .जे .–टी 27 के 5 शावक ..

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट 

बाघिन के बच्चों की किलकारियों से गूंज रहा कान्हा पार्क ..सुप्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में देशी औऱ विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं ..प्रकृति के अलावा अन्य वन्य प्राणियों के दीदार पर्यटक रोजाना करते हैं ..खासकर पर्यटक बाघों के दीदार के लिये कान्हा नेशनल पार्क पहुंचते हैं ..इस नये वर्ष 2023 में कान्हा पार्क पर्यटकों को बाघिन के शावकों के दीदार लगातार हो रहे हैं ..कान्हा के जंगल से इस वर्ष की पहली औऱ खास तस्वीर दिखा रहे हैं जो सबसे अलग हैं .

सुश्रि ऋषिभा नेताम ..उपसंचालक कान्हा टाइगर रिजर्व.

.कान्हा पार्क में पर्यटक ने जैसे ही प्रवेश किया उन्हें बाघिन डी .जे .-टी -27.के साथ 5 बच्चे एक साथ नजर आये जिनकी उम्र लगभग 2 से 3 माह बताई जा रही है… और ये अविश्वसनीय औऱ अनोखा नजारा था ..बता दें की 5 बच्चों के साथ बाघिन का दिखाई देना बहुत कम ही होता हैं ..इस खास नजारे को पर्यटकों ने अपने केमरे में कैद कर लिया अब यह वीडियो वायरल हो रहा हैं .. कान्हा नेशनल पार्क में करीब 25 शावक हैं ..औऱ इस तरह का नजारा कान्हा नेशनल पार्क में पहली बार दिखाई दिया ..