जल जंगल जमीन से आम जन को जोड़ने जन विकास यात्रा
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला – जन विकास यात्रा
एक तरफ जहां राहुल गांधी हाथ जोड़ों यात्रा कर रहे हैं वही पलायन विस्थापन बेरोजगारी को लेकर मंडला कॉंग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले ने जन विकास यात्रा निकाल रहे हैं ..जिसमें मंडला कार्यकर्ता समेत आम जन भी शामिल होंगे ..
जल जंगल जमीन से आम जन को जोड़ने औऱ मंडला में विकास के मुद्दों को लेकर विधायक मर्सकोले जन विकास यात्रा कर रहे हैं ..विधायक का कहना हैं मंडला जिले में बहुत सी समस्याएं हैं जिन्हें सरकार ने पूरी नही की हैं यह यात्रा आम आदमी के विकास की यात्रा हैं ..बसनिया डेम की बात की जाये या चुटका,पलायन ,विस्थापन ,शिक्षा या नेशनल हाईवे की बात की अब तक इस तरह की समस्याओं से आम जन त्रस्त हैं जिन्हें लेकर यह यात्रा निकाली जा रही जो मंडला के टिकरिया से जबलपुर कमिश्नर कार्यालय 3 फरवरी को पहुंचेगी वही इस यात्रा का समापन किया जायेगा ..विधायक का कहना हैं कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने का उददेश् यह हैं की मंडला के विकास के प्रोजेक्ट पर किस तरह से काम किया गया हैं ..