बंधक बनाए 28 श्रमिक , स्लीमनाबाद स्टेशन पर किया रिसीव
संवाददाता सुनील यादव
भुसावल कटनी एक्सप्रेस क्रमांक 11127 से सकुशल कटनी पहुचे बेलगाम कर्नाटक मे बंधक बनाए 28 श्रमिक , स्लीमनाबाद स्टेशन पर किया रिसीव, भेजा गया ग्राम कौडियो
कटनी ॥ बहोरीबंद विधायक प्रणय पाण्डेय व कलेक्टर अवि प्रसाद की मानवीय पहल पर
बेलगाम जिले में कटनी के फंसे 28 श्रमिक इटारसी से कटनी के लिए भुसावल – कटनी एक्सप्रेस, 11127 से रवाना होकर आज सुबह प्रातः 6 बजे स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन पहुचे जहॉ पर प्रशासनिक टीम की मौजूदगी मे सभी श्रमिकों कों चाय-नाश्ता कराया गया। स्टेशन मे सभी मजदूरों के कथन दर्ज किए गए जिसके बाद श्रमिकों को बस में बैठा कर उनके गांव कौड़िया किया गया रवाना किया गया। इनमे बहोरीबंद क्षेत्र के ग्राम कौडिया 28 मजदूर चंदू पाल, सुखम्बी पाल, पार्वती पाल, प्रतिज्ञा पाल, सावन पाल, रोहित पाल, कुरुवा बाई पाल, मोनू पाल, पुन्नू सेरेमा, आला पाल, अंकित पाल, बारी लाल पाल, परीबाई पाल, किरण पाल, धीरज पाल, राज पाल, राजेंद्र पाल, रेनु बाई पाल, नेहा पाल, देवा पाल, आयुष पाल, रागिनी पाल, विनोद पाल, सुमन बाई पाल, शिवम पाल, सुहाना पाल, नीलम पाल, सिन्ग्रन पाल शामिल है।कलेक्टर अवि प्रसाद की संवेदनशीलता एवं मानवीय पहल की बदौलत प्रतिकूल परिस्थिति में वहां फंसे श्रमिकों की घर वापसी संभव हो पाई है । कलेक्टर अवि प्रसाद नें जानकारी मे बताया की नियम विरुद्ध तरीके से श्रमिकों कों लें जाया गया था जिस पर संबन्धित ठेकेदार कों नोटिस जारी कर परिवाद लगाया गया है । जिस पर विधि अनुसार कार्यवाई की जाएगी ।