एबीवीपी छात्र नेता सहित 2 दर्जन युवाओं ने थामा आप का दामन

Scn news india
सूर्यदीप त्रिवेदी 
बैतूल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की ईमानदार, शिक्षा, स्वास्थ क्रांति से प्रभावित होकर आठनेर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सातनेर एवं ग्राम पंचायत दनोरा के 2 दर्जन से अधिक युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
बैतूल आठनेर युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष एवं आठनेर जनपद सदस्य दीपक चौरे के नेतृत्व में एबीवीपी आठनेर सह सोशल मीडिया प्रभारी प्रफुल धाकड, योगराज धाकड, नरेश धोटे, राहुल सोलंकी, शैलेन्द्र मायवाड, सुभाष पाडीवार, श्याम मालवीय, दीपक सिरसाम, आदित्य गायकवाड, योगेश तायवाडे, कमलेश झपाटे, प्रवीण धोटे, विशाल मायवाड, विशाल काले ने विधान सभा सचिव अशोक सोनारे, आप नेता अमोल यादव, मुकेश की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की।