हिंद शिरोमणि सम्मान से सम्मानित हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार

Scn news india
राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में भव्या फाउंडेशन ने ताप्ती जल सरंक्षण को लेकर किया सम्मानित
बैतूल। ताप्ती जल संरक्षण एवं ताप्ती की महिमा को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार को जयपुर में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह में हिंद शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह जिले के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। उल्लेखनीय है कि श्री पवार लंबे समय से ताप्ती जनजागृति समिति में बतौर प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए ताप्ती जल संरक्षण को लेकर काम कर रहे हैं। उनके इसी सेवा भाव को देखते हुए उन्हें यह गौरव हासिल हुआ है।
— जयपुर में आयोजित हुआ गरिमामई कार्यक्रम —
तुतिया, पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह रविवार 29 जनवरी को सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जगतपुरा कालिंदी ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित हुआ। समारोह में दिल्ली के प्रख्यात समाजसेवी एवं पत्रकार पवन कपूर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जयपुर शहर की एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ( निर्भया स्कॉयड दिल्ली ) ने सम्मान समारोह में अपनी उपस्थिती दर्ज कराते हुए कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न के मामले केन्द्र एवम राजस्थान सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि 100 नम्बर के साथ-साथ 112 नम्बर और हेल्पलाइन नम्बर 1090 के बारे में जानकारी दी। सम्मान समारोह के दौरान बैतूल जिले से निकलने वाली सूर्य पुत्री माँ ताप्ती नदी के जल सरंक्षण के लिए काम कर रहे पत्रकार लेखक रामकिशोर दयाराम पवार को सम्मानित किया गया।