इन जिलो के कलेक्टर बदले

Scn news india

अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो भोपाल 

भोपाल -राज्य सरकार ने अनूपपुर, शिवपुरी, उज्जैन, ग्वालियर, सिवनी, बड़वानी, खरगोन के कलेक्टर बदले हैं। चुनावी लिहाज और परफॉरमेंस के आधार पर अफसरों की जमावट की जा रही है। सीएम ने बीते दिनों हुई आईएएस ऑफिसर्स मीट में जिन कलेक्टरों के कामों की तारीफ की थी, उन्हें इनाम मिला है। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आदिवासी बहुल जिले में अच्छा काम करने वाले शिवराज सिंह वर्मा को खरगोन कलेक्टर बनाकर पदस्थ किया गया है। अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा को भोपाल बुलाकर उपसचिव बनाया गया है। सोनिया का विभाग भी तय नहीं हैं।