वसंतोत्सव और गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
संवाददाता सुनील यादव
श्री गहोई वैश्य वनीता समिति कटनी का वसंतोत्सव और गणतंत्र दिवस श्रीमती उषा और श्रीमती दीप श्री नौगरहिया के द्वारा श्रीजी फॉर्म हाउस कटनी में धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया रंगारंग नृत्य और उद्बोधनओं के साथ कई गेम खिलाए गए जिसमें सभी ने भरपूर आनंद का लुफ्त उठाया अध्यक्ष रजनी बिलैया सचिव उषा नौगरहिया कोषाध्यक्ष विभा कंदेले एवं समिति की समस्त सक्रिय सदस्य रश्मि बरसैया दीप श्री नौगरहिया कीर्ति मोदी नैनी मधु बरसैया जयंती खंताल पिंकी जार सुनीता जार सुमन सेठिया काजल कविता प्रियंका नौगरहिया तारा रीता बिचपुरिया मुदिता कंदेले रश्मि सोनी रिंकू बांगर शिवानी सेठिया और अन्य अतिथि गणों श्रीमान प्रदीप जी मुकेश जी दीपक जी दिशांक जी विराट नौगरहिया राजेन्द्र जी सेठिया पंकज पर्व सिर्म मोदी दिव्यम दक्षिता, ईशान लक्ष्य कदेले सुहानी जार ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई