भारतीय गोंडवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष बैतूल के बने कृष्णाचन्द परते
ब्यूरो रिपोर्ट
अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मूलचन्द नागले ने श्री कृष्णाचन्द परते बगडोंना सारनी जिला बैतूल के जिला अध्यक्ष पद पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मोनिका मनमोहन शाह बट्टी के अनुमोदन पर बनाया गया है इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से मानी जायेगी। कृष्णा चन्द परते की नियुक्ति आदेश देते समय अभागोपा की प्रदेश महामंत्री एङ् श्रीमती रजंना बामने उपस्थित होकर बधाई दी गई।पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री एस आर बौद्ध कोषाध्यक्ष नीलमसिंह उयके सहित अनेक पदाधिकारियों ने शुभ कामनायें प्रेषित की।