scn news india

भारतीय गोंडवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष बैतूल के बने कृष्णाचन्द परते

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मूलचन्द नागले ने श्री कृष्णाचन्द परते बगडोंना सारनी जिला बैतूल के जिला अध्यक्ष पद पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मोनिका मनमोहन शाह बट्टी के अनुमोदन पर बनाया गया है इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से मानी जायेगी। कृष्णा चन्द परते की नियुक्ति आदेश देते समय अभागोपा की प्रदेश महामंत्री एङ् श्रीमती रजंना बामने उपस्थित होकर बधाई दी गई।पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री एस आर बौद्ध कोषाध्यक्ष नीलमसिंह उयके सहित अनेक पदाधिकारियों ने शुभ कामनायें प्रेषित की।