काशी तालाब का अतिक्रमण हटाने सरपंच शर्मिला ने लगाई -कलेक्टर से गुहार

Scn news india

सूर्यदीप त्रिवेदी 

विकासखंड बैतुल की ग्राम पंचायत सराढ की आदिवासी महिला सरपंच शर्मिला परते ने
कलेक्टर बैतुल को लिखित आवेदन पत्र देकर ग्रामपंचायत
सराढ के परतवाड़ा मार्ग पर स्थित
काशी तालाब पर स्थित सरकारी
भूमि पर मोडीढना के ही शिव खड़िया के द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग
की है।सरपंच शर्मिला परते ने बताया कि पटवारी हल्का नम्बर
26 में स्थित लगभग दो एकड़
सरकारी भूमि पर खेती की जा रही है जो की राजस्व नियमो
का उल्लंघन है।तहसीलदार बैतूल
ने उक्त अतिक्रमण कारी को बेदखली का नोटिस भी दिया लेकिन तहसील में इसकी न जाने
क्या सेटिंग है।अनुविभागीय अधिकारी के हस्तक्षेप के बावजूद
इसका सरकारी भूमि से अतिक्रमण नही हटाया जा रहा है
राजस्व की चौपाल में भी यह मुद्दा
अहम था एस डी एम राजस्व ने
तत्काल जे सी बी मशीन बुलवाकर इसे हटाने के लिए
मौखिक रूप से कहा जिस पर
ग्राम सरपंच ने जे सी बी मशीन
भी बुलवाई लेकिन तहसीलदार
ने पुलिस बल न होने का हवाला
देते हुए अतिक्रमण करता को मानो अभयदान दे दिया जो
सिर चढ़कर बाते कर रहा है।
सरपंच का कहना है
इस अतिक्रमण को हटाने अब
वह मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर
हटाने की मांग करेगी सरपंच का
कहना है राजस्व अधिकारी इस
अतिक्रमण करता पर क्यों
मेहरबान है।पता नही लेकिन
यह मामला राजस्व अधिकारियो
की सेटिंग का मालूम होता है
तभी इस तानाशाह अतिक्रमणकारी को बार बार
सिर्फ बेदखली के नोटिस दिए
जा रहे है।उसे हटाया नही जा
रहा है सरपंच शर्मिला परते का
कहना है अगर राजस्व अधिकारियो ने सप्ताह भर
में अतिक्रमण नही हटाया तो वह
मुख्यमंत्री से शिकायत करेगी