अमृत महोत्सव में 18 से 20 स्कूलों की डांस प्रतियोगिता
ओमकार पटेल
बिछिया-26 जनवरी को आजादी के अमृत महोत्सव मैं 18 से 20 स्कूलों का डांस प्रतियोगिता बिछिया ब्लॉक के ग्राम कांतामाल में रखा गया जिसके मुख्य अतिथि नव निर्वाचित जनपद सदस्य पारूल पांडे, जिला अध्यक्ष कमलेश तेकाम जी , नीलदेवी झा,रही जीने के कर कमलों द्वारा ग्रामीण वृद्धजनों को शाल, एवं श्रीफल भेंट कर किया गया सम्मानित जिसमें विद्या निकेतन स्कूल ककैया प्रथम आया और विद्या निकेतन स्कूल को शीतला समिति कातामाल के द्वारा इनाम वितरण किया गया जिसमैं उपस्थित सरपंच गोलू राम मरावी, उपसरपंच विपत नंदा (वीर नंदा), सचिव शिखा झारिया, श्रीमती सील देवी झा, शीतला समिति आरती मंडल अध्यक्ष नितिन पटेल , सचिव किशोर भांडे कोषाध्यक्ष संतु नंदा समिति पंडा रामकुमार पटेल संयोजक शेखर यादव, रोहित नंदा, दुर्गा पटेल, मुन्ना नंदा, प्रकाश नंदा संचालक महंगू नंदा सुखचैन नंदा, रूपलाल संत कुमार नंदा , सतीश ,बलराम, राजकुमार, मोहित सहित समस्त, ग्रामवासी उपस्थित रहे।