सतपुड़ा व्यापारी संघ सारणी ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी नगर में गणतंत्र दिवस का पर्व सतपुड़ा व्यापारी संघ द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
निर्धारित समय अनुसार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी द्वारा ध्वजारोहण कर व्यापारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान कर ध्वज को सलामी दी तत्पश्चात संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व्यापारियों एवं त्रिरत्न बौद्ध विहार समिति वरिष्ठ पदाधिकारी बलवंत पाटिल, एवं मातृशक्ति थमके दीदी द्वारा किया गया
प्रतिवर्ष अनुसार व्यापारी संघ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक दिलीप बारस्कर एवं मदन चौधरी द्वारा शानदार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
व्यापारियों के मन में पंडाल में गणतंत्र दिवस का पर्व नहीं मनाई जाने का दुख भी था व्यापारियों ने कहा कि सारणी एक मिनी इंडिया है और दिल्ली की तर्ज पर ही सारणी के पंडाल में पूरे जोश उमंग और वैभव के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जाता रहा है परंतु इस वर्ष यहां पर वह नहीं मनाना समझ से परे है इससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है देशभक्ति गीतों पर व्यापारी एवं राहगीरों झूमते रहे
इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी ओझा जी, पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष श्याम मदान, पूर्व अध्यक्ष बिट्टू सरदार,शमीम रिजवी, पप्पू मंसूरी, सांसद प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी,शहुर रिजवी, समाजसेवी सुनील भारद्वाज, पाल समाज के अध्यक्ष सोम लाल पाल, हरीश पाल, वरिष्ठ व्यापारी अयूब मंसूरी, अधिवक्ता राकेश महाले,समाजसेवी डीके गौतम, गौतम बोदले, सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों नगर वासि मौजूद रहे।