हर दिल की अब यह है चाहत,नशा मुक्त हो मेरा भारत
ओमकार पटेल
मंडला ककैया – हर दिल की अब यह है चाहत,नशा मुक्त हो मेरा भारत के तहत शासकीय सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ककैया के छात्र छात्राओं के द्वारा निकाली गई नशा मुक्ति अभियान विशाल रैली जिसमें समस्त ग्रामीणों एवं आम नागरिकों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई, इस विशाल रैली में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहा।