बड़ी खबर -डीएसपी सहित 13 पुलिस वालों के सरकारी क्वार्टर के ताले टूटे,नगदी और जेवरात गायब

Scn news india

मनोहर

प्रदेश के कृषि मंत्री के गृह जिले हरदा के  पुलिस लाइन में   बीती  रात को चोरों ने धावा बोल दिया है। जिसमे बताया जा रहा कि अजाक्स के डीएसपी सहित 13 पुलिस वालों के सरकारी क्वार्टर के ताले  तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया  है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन एवं सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार  करीब 9 क्वार्टर के ताले टूटे है।वही दो से तीन क्वार्टर में नगदी एवं गहनों को चोरों ने चुरा कर ले गए है।  चोरी की इस वारदात में किसी बाहरी गैंग के होने की आशंका लग रही है। वहीँ डॉग स्क्वायड टीम भी पंहुची ,मौके का मुआयना कर डॉग एक खेत में जा कर रुक गया।

खबर हैरत अंगेज और चौकाने वाली इस लिए है कि नगर में सबसे ज्यादा सुरक्षित यदि कोई क्षेत्र माना जाता है तो वो पुलिस लाइन माना जाता है।  जहाँ जिले में तैनात छोटे से लेकर बड़े अधिकारी अपने परिवार सहित निवास करते है। ऐसे में एक साथ इतने क्वाटरों में चोरी की वारदात पुलिस की व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाती है।

जानकारी अनुसार छोटी हरदा के पास बनी नई पुलिस लाइन के   क्षिप्रा  ब्लाक के 4, ताप्ती 3, बेतवा 1, सिंध के  1 क्वार्टर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। वही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाली पुरानी पुलिस लाइन के नर्मदा भवन में रहने वाले अजाक्स डीएसपी के क्वार्टर सहित अन्य तीन पुलिस वालों के घरों के ताले टूटे है।