मतदाता जागरूकता दिवस पर बच्चों की रैली निकाली गई
साबिर खान की रिपोर्ट
ब्लॉक मुख्यालय मवई में मतदाता जागरूकता दिवस पर बच्चों की रैली निकाली गई। जिसमें सभी बच्चों के हाथ में तिरंगा रखा कर रैली को निकाला गया। समापन जनपद मुख्यालय मवई में किया गया। रैली की अगुवाई में जनपद अध्यक्ष श्री मति मनीषा मरकाम प्रहलाद मरकाम मंडल अध्यक्ष , जनपद सदस्य श्री सन्जू बोरिया जी, मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री तीवारी जी, लेखा पाल श्री समसीर खान, थाना प्रभारी श्री सषोदिया जी, जी एस डी ओ श्री बट्टी जी श्री चौरसीया जी सहायक ग्रेट अधिकारी, श्री गोलू पाठक जी मंडल उपाध्यक्ष सभी अधीकारी मौजूद रहे।