हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस, नगर के आयोजन की झलकियां
आयुष वंत्रप /रंजिश काकोड़िया
नगर पालिका क्षेत्र सारणी में हर्षोल्लास के साथ 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। अनुशासन एवं समय के पाबन्द पुलिस विभाग द्वारा अनुविभागीय क्षेत्र सारनी के थाना सारनी में अपने तय समय पर प्रातः ध्वज फहराया गया। वही एसडीओपी कार्यालय में भी झंडा फहरा कर मिष्ठान वितरित किया गया। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे एवं एसडीओपी राकेश जैन ने नगर वासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी।
नगर क्व मुख्य बाजार शॉपिंग सेंटर में आंबेडकर प्रतिका में समक्ष सतपुड़ा व्यापारी संघ एवं त्रिरत्न बौद्ध विहार समिति के तत्वाधान में ध्वज फहराया गया एवं बा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
वही नगर पालिका परिसर में भी राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सविधान की शपथ दिलाई गई। नगर के सभी शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सारणी से , आयुष वंत्रप के साथ रंजेश काकोड़िया की रिपोर्ट।