चौंकी पांडीवारा थाना बम्हनी मैं आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
चौकी पांडीवारा थाना बम्हनी मैं विगत 10 दिनों से आयोजित निशुल्क क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दिनांक 24/01/23 को समापन हो गया । मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत सर एवं एसडीओपी महोदय नैनपुर श्रीमती अमृता दिवाकर सर एवं थाना प्रभारी बमनी श्री नीलेश धोरे सर द्वारा आज पांडीवारा ग्राम में पुलिस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उपस्थित होकर टूर्नामेंट में रामपुरी एवं रोन टोला के बीच फाइनल मैच का शुभारंभ किया जिसमें 1 टोला की टीम ने 10 ओवर में 174 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो रामपुरी की टीम रन का पीछा करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई इस प्रकार विजेता रोनटोला की टीम रही जिसे पुरस्कार के रुप में पांच प्रथम पुरस्कार ₹5001 ट्रॉफी एवं समस्त 11 खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए उपविजेता टीम को ₹2501 रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की गई ।
एसपी सर द्वारा ग्रामीण अंचलों में युवाओं ग्रामीणों को खेल के माध्यम से आगे बड़ने हेतु प्रेरित किया गया। एसडीओपी महोदया द्वारा जीवन में खेल उपयोगिता बताई गई। आम ग्रामीणजनों युवाओं में पांडीवारा में पुलिस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा। टीआई बम्हनी दोहरे सर एवम चौंकी प्रभारी पांडीवारा गोविंद सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।