जघन्य अपराध करने वालों के उपर कार्यवाही कर उनके मकानों पर चलाया जाए बुलडोजर

Scn news india

ओमकार पटेल 
मण्डला/नैनपुर -राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मण्डला ने सौंपा ज्ञापन बताया गया कि मोहगांव थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर में हुए झारिया समाज के घर में घुसकर बजरंग दल के अमित बैरागी सहित अन्य सहयोगी जो कि महिलाओं व पुरे परिवार को जान से मारने के फैराक में जान लेवा हमला किए जिसपर पुलिस प्रशासन सत्ता पक्ष की दबाव में आकर सुनिश्चित संवैधानिक धारा अंकित नहीं किया वहीं आरोपियों को सेरेंडर कर गिरफ्तारी बताया जिसपर आक्रोशित होकर कई संगठन मिलकर जिला प्रशासन मण्डला को ज्ञापन सौंपा इस दौरान, राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित मरावी ,जिला अध्यक्ष सहदेव, निलेश मरावी व समाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम सहित तमाम युवा नेतृत्व सामिल रहे कहा जाता है ।युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। युवा बेहतर भविष्य के लिए मतदान के माध्यम से ईमानदार और विकासपरक सोच वाले प्रतिनिधि को चुनने और भ्रष्ट लोगों का सामाजिक दुत्कार को पहली सीढ़ी मानते हैं। समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के प्रति बड़ी संख्या में युवाओं का नजरिया शार्टकट की बजाय कर्म और श्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की ओर होना जरूरी है।