टैक्टर से टकराई ऑटो, भिड़त में 9 घायल, 5 मंडला रेफर
रिपोर्टर फिरदौस खान
मंडला – देर शाम बरोची से लौट रहे ऑटो की माडोगढ़ के पास ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो में सवार 9 लोग घायल हो गए घायलों को नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहा से 5 को मंडला रेफर किया गया है। जबकि 4 को नारायणगंज में भर्ती किया गया।
जानकारी के मुताबिक बीजाडांडी के गांव रमतिला से 11 लोगों ऑटो में सवार होकर बरोची गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गांव रमतिला वापस हो रहे थे। माडोगढ़ के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया। जिससे ऑटो और ट्रैक्टर के बीच भिडत हो गई। हादसे के बाद मौके स्थल पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाला गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज लाया गया। पुलिस को जानकारी दी गई चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर के मंडला रेफर किया.