13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भोपाल में होगा विशेष आयोजन
अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की मुख्य अतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरेनशनल कन्वेंशन सेंटर में मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा और 25 जनवरी को 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया कि राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 52 जिलों में कार्यक्रम होंगे। साथ ही प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।