रविन्द्र कृष्णचंद्र सीसोदिया के प्रयास से मिली ट्युबवेल की दी सौगात
ब्यूरो रिपोर्ट
लोगो मे खुशी की लहर जनपद प्रतिनिधि रविन्द्र कृष्णचंद्र सीसोदिया (ठाकूर)ने गुरुखेडी मे पानी की समस्या के चलते ट्युबवेल की दी सौगात
रतलाम जिले की आलोट जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद प्रतिनिधि रविन्द्र कृष्णचंद्र सीसोदिया ने अपने क्षेत्र का दौरा कीया, लोगो की समस्या सुनी।और पता चला की गांव गुरु खेडी मे पीने के पानी की समस्या है।लोगो को काफी दिक्कत आ रही है।इसी के चलते रविन्द्र सीसोदिया ने तुरंत प्रभावित होकर पीने के पानी के लीये गांव गुरु खेडी को ट्यूबवेल की दी सौगात।क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर।लोग बोले हमने आज तक जनता की इतनी सेवा करने वाला जनपद प्रतिनिधि नही देखा जो दिन रात गावो के विकास कार्य मे लगा रेहता हो।