अमरपाटन की शाहीन परवीन को मिली डॉक्टर ऑफ फिलॉसफ़ी की उपाधि
कामता तिवारी
डिवीजिनल ब्यूरो रीवा
Scn news India
अमरपाटन – सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपाटन में पदस्थ शिक्षिका शाहीन परवीन को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफ़ी की उपाधि मिली है। जिनका शोध का विषय ” कैट मिलेट की यौन राजनीति और महादेवी वर्मा की श्रृंखला की काडिय़ों का तुलनात्मक अध्ययन श्रृंखला में लिंक ” शोध का उद्देश्य पूर्वी और पश्चिमी देशों में महिलाओं के अधिकारों और पुरुष प्रधान समाज में नारी के अस्तित्व पर प्रश्न करते हुए यह अध्ययन महादेवी वर्मा के स्त्रीत्व जागरूकता के साथ ही अमेरिकन लेखक कैट मिलेट के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्ष का विश्लेषण करना है आपको बतादे के डॉ.शाहीन परवीन अमरपाटन के गुरुकुल स्कूल के डारेक्टर न्यामत सौदागर जी की पत्नी हैं इनकी इस उपलब्धि पर परिवार समेत सभी ने बधाई देते हुए खुसी जाहिर की हैं।