आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 11 सूत्री मांगों को पूर्ण करने को लेकर धरने पर बैठी
राजेश साबले की रिपोर्ट
बैतूल। अपनी 11 सूत्रीय मांगों के अब तक पूर्ण नहीं होने के चलते नाराज जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका चरणबद्ध आंदोलन की राह पर है। भारतीय मजदूर संघ के संबद्धता प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका महासंघ के बैनर तले कार्यकर्ता जिला उद्योग कार्यालय के सामने 23 जनवरी से 6 दिवसीय धरने पर बैठ गई है। महासंघ की जिला अध्यक्ष मीरा खातरकर, जिला सचिव मीरा पंडोले ने बताया महासंघ ने अनेकों बार अपनी जायज 11 सूत्रीय मांगों को पूर्ण किए जाने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, लेकिन आज दिनांक तक महासंघ की मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है। इससे जिले की सभी कार्यकर्ताओं में सरकार के प्रति आक्रोश है। जिला अध्यक्ष मीरा खातरकर ने बताया आक्रोशित जिले की कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल से विशाल रैली निकाली। रैली अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, लल्ली चौक होते हुए वापस धरना स्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया चरणबद्ध आंदोलन के तहत 23 से 28 जनवरी तक जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, जिसकी सूचना महासंघ ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और महिला बाल विकास विभाग को ज्ञापन सौंप कर दी है।
—यह है महासंघ की मांग—
भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़, जिला मंत्री विनय डोंगरे ने बताया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शासकीय कर्मचारी घोषित कर शासकीय सुविधायें उपलब्ध कराई जाए, मानदेय-अतिरिक्त मानदेय में केन्द्र के द्वारा निर्धारित महंगाई भत्ते को शामिल कर भुगतान किया जाए एवं कम से कम 18 हजार, 9 हजार रुपए कार्यकर्ता एवं सहायिका को भुगतान किया जाए, विभाग की ओर से 5 लाख रु .का स्वास्थ्य बीमा तथा आयुष्मान योजना में शामिल किया जाए, महिला बाल विकास के अतिरिक्त किसी अन्य शासकीय विभागों के कार्य हेतु ड्यूटी न लगा ई जाए, विभागीय ऐप तथा पोषण ट्रेकर एवं संपर्क ऐप को मर्ज करके केवल एक ही ऐप से कार्य करवाए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है। रैली और धरना स्थल पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़, जिला मंत्री विनय डोंगरे, महासंघ उपाध्यक्ष फूलू, प्रेमलता नरवरे, ब्लॉक सचिव माया तावडे, आठनेर ब्लॉक अध्यक्ष बीना बोरबन, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्यामा कदम, उपाध्यक्ष प्रीति सेठे, भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष वंदना बामने, हरिओम कुशवाह, मीर चंद साहू, आनंद राव सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रही।