जिला प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच -कलेक्टर श्री वर्मा मैन ऑफ द मैच
कामता तिवारी
डिवीजिनल ब्यूरो रीवा
Scn news India
सतना नगर के गौरव दिवस के चार दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच से हुई। धवारी स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन ने पत्रकार एकादश को 79 रन के अंतर से हराया। जिला प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच खेले गये क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 15 ओवर में 169 रन बनाये। 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम ने 8 विकेट गंवाते हुये मात्र 90 रन बनाये। पत्रकार एकादश के विरुद्ध जिला प्रशासन टीम के कप्तान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होने 4 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट झटके। कलेक्टर श्री वर्मा का गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन रहने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। महापौर योगेश ताम्रकार ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और मेडल एवं पुरुस्कार का भी वितरण किया। महापौर ने उपस्थित सभी लोंगो को गौरव दिवस की बधाई दी तथा गौरव दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने की अपील की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, एएसपी सुरेंद्र जैन, एसडीएम नीरज खरे, सुरेश गुप्ता, उपायुक्त भूपेन्द्र देव परमार सहित विभागीय अधिकारी और इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे।