सतना गौरव दिवसः सायंकालीन कार्यक्रम में जाने-माने कवियों का सम्मेलन
कामता तिवारी
डिवीजिनल ब्यूरो रीवा
Scn news India
सतना नगर गौरव दिवस के रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला 22 जनवरी से शुरु हो चुकी है। जिसमें पहले दिवस और दूसरे दिवस के आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियो अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, विद्यार्थियों सहित शहरवासियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराकर गौरव दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने अपना योगदान दिया है।
चार दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में तीसरे दिवस अर्थात् सोमवार 24 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे से धवारी स्टेडियम में आयोजित नगर निगम जनप्रतिनिधि बनाम निगम प्रशासन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच होगी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक टाउन हाल सतना में सतना पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता, सामाजिक एवं सृजनात्मकता पर सोशल मीडिया का प्रभाव पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, युवाओं की दृष्टि में ‘भविष्य का सतना’ पर संवाद तथा शहर के सबसे स्वच्छ शैक्षणिक संस्थान, सबसे स्वच्छ व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सबसे स्वच्छ-सुंदर टैरिस गॉर्डेन, सबसे स्वच्छ शासकीय कार्यालय, सबसे स्वच्छ खाली प्लॉट विषय पर प्रतियोगिता आयोजित होगी। जबकि सायंकालीन कवि सम्मेलन कार्यक्रम शाम 7 बजे बीटीआई ग्राउंड में आयोजित होगा। जिसमें पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, पद्मश्री डॉ सुनील जोगी, दिनेश बावरा, पद्मिनी शर्मा, अशोक चारण, रोहित शर्मा, शशिकांत यादव एवं अपूर्वा चतुर्वेदी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।