scn news india

राष्ट्रीय स्तर पर हुई स्पर्धा में मध्यप्रदेश के 7 प्रतिभागी बनें विजेता- बैतूल से कार्तिक त्रिवेदी 7 में शामिल

Scn news india

मनोहर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता जागरूकता को लेकर प्रतियोगिता कराई गई थी। निबंध, स्लोगन, गीत, पोस्टर सहित अन्य प्रतियोगिताएँ हुई थीं। देशभर में मध्यप्रदेश के 7 प्रतिभागी विजेता बने। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भोपाल में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ अवार्ड के रूप नकद राशि प्रदान की जाएगी। जिस हेतु बैतूल के कार्तिक त्रिवेदी को भारत निर्वाचन की और से आमंत्रण मिला है। 

विजेता बनने वालों में गीत में श्री सुरवेंद्र कुमार तिवारी 15000 रूपये, वीडियो में श्री कार्तिक त्रिवेदी को 30000 रूपये, पोस्टर मेकिंग में श्री विश्वास कुमार सोनी को 20000 रूपये, गीत में सुश्री अवनि वर्मा को 3000 रूपये, स्लोगन में श्री ललित भाटी, श्री पवन पंसारी और सुश्री आरती दुबे को क्रमश: 2000, 2000 रूपये की अवार्ड राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस इस बार “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर मनाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर “मैं भारत हूँ” गीत का शुभारंभ किया जाएगा। मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाएँ, मतदान केंद्र पर मिलने वाली न्यूनतम सुविधाओं सहित मतदाताओं को डाक मतपत्र, ईवीएम वीवीपैट, वोटर हेल्पलाइन एप और नैतिक मतदान के बारे में कार्यक्रम में जानकारी दी जाएगी।